औरंगाबाद में एसपी के जनता दरबार में पहुंची महिला, बोली- प्रेमी से तंग आकर मेरी बेटी ने की है खुदकुशी, दर-दर भटक रहे पर नहीं मिल रहा न्याय

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। औरंगाबाद के टिकरी रोड में रांची में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्रा के आत्महत्या मामले में कोई कार्रवाई न होता देख मृतका की माँ एसपी के जनता दरबार पहुंची और अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतका की माँ ने बताया कि वह अपनी बेटी को रांची में रखकर नर्सिंग का कोर्स करा रही थी और इसी बीच उसे अली नगर के आइल ने अपनी प्रेम जाल में फंसा लिया और वर्ष 2020 से ही वह उनकी बेटी को शादी का झांसा देता रहा।

महिला ने बताई कि उनकी बेटी उसके प्रेम में इतनी पागल हो चुकी थी कि वह घर वालों की बात भी नहीं सुनती थी जिसका फायदा उस लड़के ने उठाया और कई आपत्तिजनक तस्वीर खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।जिसके कारण वह मानसिक प्रताड़ना से गुजरने लगी।लेकिन एक दिन सुबह उसका फोन आया जिसमे शायद आइल ने कुछ ऐसा कहा जिसके कारण उनकी बेटी ने घर के ऊपर वाले कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।मृतका के मा ने एसपी से नगर थाना पुलिस के कार्यशैली की शिकायत करते हुए यह कहा कि अपनी बेटी के आत्महत्या के कारणों से संबंधित सारे प्रमाण डायरी,पेनड्राइव और लड़के का फोन नम्बर तक दे दिया। एक महीना होने को है लेकिन नगर थाना पुलिस ने इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नही की।मृतका की माँ ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र से आइल की गिरफ्तारी की मांग की है।

Share This Article