NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद मद्ध निषेध विभाग के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम शराब के धंधा को समाप्त करने के लिये लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ओबरा थाना के बेल मोड़ के समीप एनएच 139 पर वाहन जांच के दौरान टीम ने बड़ी कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1575 लीटर स्प्रिट जप्त किया है। शनिवार को एक प्रेसवार्ता करते हुए प्रशिक्षु उत्पाद निरीक्षक कुमकुम कुमारी ने बताया कि संदेह के आधार पर की गई। जांच के क्रम में स्प्रिट की बरामदगी करते हुए चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के प्रति कृत संकल्पित है और यह अभियान जारी रहेगी। बताया जाता है कि स्प्रिट की यह खेप रांची से लेकर दाउदनगर की तरफ जा रहा था।