औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कसा शिकंजा, चलाया छापेमारी अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद : बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग की लाख कार्रवाई के बाद भी शराब कारोबारी अपने कारोबार को छोड़ने का नाम नही ले रहे हैं। लेकिन औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान 84 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के बिजौली मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी वक्त एक कार बीआर 01बी 0591 चक्का गाड़ी की जांच की गई तो पाया गया कि शराब कारोबारी द्वारा गाड़ी के बैक लाइट वाली जगह पर चैंबर बनाया हुआ था और उसमें शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था।उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article