औरंगाबाद में शोक सभा का आयोजन, हेलीकॉप्टर हादसे के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के नीमा चतुर्भुज गांव में शुक्रवार को दोपहर में सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत एवं अन्य सैनिकों को श्रद्धांजली दी गई। वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था। पूरा देश जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहा है।इस मौके पर पर श्रद्धांजलि सभा एवं शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

आगे कहा कि जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे थे। इनका देश सेवा में एक अहम योगदान रहा है। इन्होंने ऊंचाई के युद्ध क्षेत्र और उग्रवाद के खिलाफ कॉर्पोरेशन में इनका जबरदस्त अनुभव रहा है। इस मौके पर पुर्व मुखिया राजनंदन सिंह,भाजपा महामंत्री शिव नारायण साव शशी कुमार, सेना के जवान आर एन सिंह, अभाविप नगर सह मंत्री प्रांशु कुमार , बूथ अध्य्क्ष नरेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, प्रियांशु कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनीष सिंह, रामाधार सिंह, के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article