बिहार में पंचायत चुनाव के नियमों की धज्जियां उड़ाते प्रत्याशी, सोशल मीडिया प्रचार में चुनाव चिह्न और ईवीएम की पहले ही कर दी घोषणा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर नेता और प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। लेकिन कई प्रत्याशी चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। खैराबिंद पंचायत के पंचायत समिति से खड़े उम्मीदवार का प्रचार चुनाव आयोग के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों को अनदेखा करते हुए मतदान के लिए चुनाव चिह्न और ईवीएम क्रम संख्या का आवंटन करके पहले ही सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।

पंचायत समिति के प्रत्याशी हेड लाइन औरंगाबाद पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी या उनके समर्थक व्यक्तिगत रूप से दौरा कर और सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए है।

ऐसे में ही खैराबिंद पंचायत के पंचायत समिति से खड़े उम्मीदवार का प्रचार चुनाव आयोग के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन 13 सितंबर को किया जाना है, लेकिन उससे पूर्व ही प्रत्याशी ने अपना चुनाव चिह्न और ईवीएम में क्रम संख्या का प्रचार करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर एक उम्मीदवार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article