NEWSPR डेस्क। बिहार के औरंगाबाद में सिन्हा कॉलेज में कॉमर्स भवन के निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान पंचमुखी शिवलिंग मिलने से लोग हैरान रह गए। मूर्ति मिलते ही पूरे विद्यालय में चर्चा का विषय बन गया और उसे सुरक्षित स्थान पर रख गया है। इसकी सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य को दी गयी। बताया जा रहा है कि यह पंचमुखी शिवलिंग चार दिन पहले मिली थी लेकिन निर्माण कार्य में कोई व्यवधान न हो इसको लेकर लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन जब इसकी खबर लोगों तक पहुंच गई तो शिवलिंग को देखने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवलिंग को देखते ही सभी उसकी पूजा-पाठ भी करने लगे।
पंचमुखी शिवलिंग के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने इसे टेकारी साम्राज्य से जोड़ा और कहा कि इसको लेकर आगे शोध किया जाएगा। तब यह जानकारी प्राप्त होगी कि इस प्रतिमा का इतिहास क्या है।
औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट