NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब शहर से कचरा उठाकर आई गाड़ियां कैंपस और उसके आसपास कचरा गिराने की कोशिश करने लगी। उस वक्त वहां हंगामा शुरू हो गया। हंगामा कर रहे छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप एवं कैंपस में कचरा गिराने नहीं दिया। बल्कि हंगामा करके सभी गाड़ियों को भगा दिया। छात्र नेता राहुल राज और आनंद वैभव ने बताया कि कालेज कैंपस के खाली पड़ी जगह को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मिट्टी से ना भरवा कर वहां नगर परिषद के कूड़े कचरे गिराए जा रहे थे। इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन को एक आवेदन देकर कचरा ना गिराने की मांग की गई थी और यह बताया गया था कि कचरे से उठ रही दुर्गंध से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु आवेदन पर जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आज आक्रोशित सभी छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर हंगामा किया और कचरा लेकर आई सभी गाड़ियों को वापस कर दिया।