NEWSPR डेस्क। एक ओर जहां गांव वाले होलिका दहन की तैयारी में जुटे हैं। वहीं उसी गांव के 16 साल के एक छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। गांव में होली की खुशी मातमी सन्नाटे में तब्दील हो गयी। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के बाघोरा बिगहा नहर की है।
बता दें कि मृतक छात्र की पहचान उसी गांव के किसान कृष्णा चंद्रवंशी के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि मृतक हड़िया गांव स्थित एक कोचिंग संस्थान से पढ़कर अपने कुछ सहपाठियों के साथ साइकिल से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास नहर पर पहुंचा वैसे ही तेज गति से आ रही एक सूमो गोल्ड ने साइकिल में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराकर पलट गई।
इस हादसे में दो अन्य छात्र भी घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। मगर आकाश की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजन आकाश को लेकर जमुहार की ओर रवाना हो गए मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। इधर आकाश की मौत की सूचना पर रिसियप थनाध्यक्ष ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट