डेस्क। औरंगबाद के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत से गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा कर दिया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक उदय प्रकाश से उलझ पड़े और हंगामा करने लगे। हंगामा सुनकर अपने चेम्बर से निकले उपाधीक्षक को भी आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।
इस दौरान आक्रोशित परिजनों के द्वारा उपाधीक्षक के साथ मारपीट की कोशिश की गई। जिससे बचने के लिए वे भागने लगे और आगे गिर पड़े। अस्प्ताल में सुरक्षा में रहे गार्ड ने उन्हें बचाया। मामले में उपाधीक्षक ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में सदर प्रखंड के कर्मा भगवान की एक मरीज सीरियस स्थिति में पहुंची जिसका इलाज किया गया। मरीज की स्थिति को गंभीर देखकर चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया और इमरजेंसी में ड्यूटी समाप्त होने के कारण चिकित्सक चले गए।
इसी बीच मरीज की स्थिति काफी गंभीर हो गयी और परिजन ओपीडी में आकर चिकित्सक से उलझ पड़े। लेकिन ब्रेन हेमरेज होने के कारण मरीज को बचाया नही जा सका। मामले में मरीज के परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान काफी कोताही बरती गई। यदि चिकित्सक सही तरीके से इलाज करते तो मौत को टाला जा सकता था। मरीज की स्थिति गंभीर होने के बावजूद चिकिसक ड्यूटी खत्म होने की बात कहकर चले गए और मरीज की मौत हो गई।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट