औरंगाबाद सदर अस्पताल में 34 करोड़ की लागत से हो रहा नौमंजिला ओपीडी भवन का निर्माण, विधायक ने उठाये सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ओपीडी भवन सवालों के घेरे में आ गया है।34 करोड़ की लागत वाली इस नौमंजिला ओपीडी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सदर विधायक आनंद शंकर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। उन्होंने मल्टी स्टोरीड इस बिल्डिंग के फाउंडेशन में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जब इमारत की नींव ही कमजोर होगा तो इमारत कितना मजबूत होगा ,आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी जांच कराये जाने और जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि ,इस बावत निर्माण कार्य करा रही एजेंसी के प्रबन्धक से बात की गयी तब उन्होंने गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता किये जाने से इंकार कर दिया और कहा कि थोड़ा बहुत स्टोन डस्ट का प्रयोग हुआ है जिसे रोक दिया गया है। फिलहाल ,मामला जिला प्रशसन के पाले में है और लोगों की निगाहें अब जिला प्रशासंन  की अगली कार्रवाई पर जाकर ठहर गयी हैं।

Share This Article