NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के सदर अस्पताल परिसर स्थित विशेष नवजात केयर यूनिट के बेड नंबर आठ पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सका। जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग एक बजे नवजात शिशु केयर यूनिट के बेड नम्बर आठ के ऊपरी प्वाइंट पर शॉर्ट सर्किट से धुआं उठता देखा गया और जैसे ही धुंआ उठना शुरू हुआ वैसे ही खतरे की घण्टी बजने लगी और तुरंत स्वीच ऑफ कर खतरे को टाला गया।
हालांकि इस मामले में एक बच्चे के मौत की भी सूचना आई मगर यूनिट में पदस्थापित चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेड पर आग नही लगी थी। बल्कि शार्ट सर्किट हुआ था और उस वक्त तुरंत बिस्तर पर भर्ती बच्चे को हटा लिया गया था। चिकित्सक ने बताया कि जिस बच्चे की मौत की बात कही जा रही है वह बच्चा हरिहरगंज के नर्सिंग होम से गैस्पिन की अवस्था मे आया था।
इस शॉट सर्किट से उसका कोई वास्ता नहीं है क्योंकि उसकी मौत पहले ही हो गयी थी। अभी यहां भर्ती सभी बच्चे स्वस्थ हैं और बेड नम्बर आठ की शॉर्ट सर्किट की समस्या को दूर करने के लिए तकनीशियन को इसकी सूचना दे दी गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट