NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम को देर रात शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई। बता दें कि टीम ने अम्बा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट से सीमेंट के ट्रक में तहखाना बनाकर छुपाकर ले जा रहे 6620 बोतल यानी कि 2483 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखण्ड से भरी मात्रा में एक ट्रक में तहखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप औरंगाबाद में खपाने के लिए लाइफ रही है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर एरका चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की गई और ट्रक पकड़ा गया।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान छपरा शीतलपुर के संजीत कुमार एवं रोहतास के बंजारी के पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली,कमलेश कुमार सिन्हा शामिल थे।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट