NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में फिर से शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शराबसेवन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक, बारुण थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें लोगों को शराब से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया गया।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इसी अभियान को लेकर बिहार के औरंगाबाद में पूर्ण शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने एवं शराबसेवन के विरुद्ध जागरूकता के लिए औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज बारुण थाना भुइया टोली में बारुण थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा ग्रामीणों के बीच शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में शराब सेवन से होने वाली हानि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मध -निषेध को लेकर गांधी जी के विचारों के बारे में जानकारी दिया गया गया। लोगों को बताया गया कि शराब सेवन से स्वास्थ्य को नुकसान, आर्थिक नुकसान एवं उनके परिवार बेसहारा हो जाते हैं।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट