NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद दाउदनगर शमशेर नगर पीड़ी गांव में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस पर हुए हमले में घायल दरोगा बीरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि पटना के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बालू माफियाओं द्वारा अंजाम दिए गए खूनी वारदात ने एक और जान ले ली।
बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर पीड़ी पर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल सब इंसेक्टर बीरेंद्र कुमार पासवान की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा में हुई मुंशी की हत्या मामले में दो आरोपियों को पकड़ने गुरुवार की रात शमशेर नगर के पीड़ी पर गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया था।
उसी दौरान एक घर की छत से लोहे की कील युक्त भारी सामग्री से एएसआई बीरेंद्र पासवान पर हमला किया गया था। जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना के पारस अस्प्ताल में इलाज कराया जा रहा लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मगर एसपी ने बताया कि उनकी मौत से पूरे पुलिस प्रशासन के लिए मर्माहत करने वाली है।
एसपी ने बताया कि पीड़ी पर हुए हमले मामले में 16 नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देनेवाले अपराधियों को बख्सा नही जाएगा।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट