NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक ट्रक पर लादकर ले जा रहे कुल 4 सौ कार्टन विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है।
गुप्त सुचना के आधार पर नगर थाना के सहयोग से रामा बाँध के पास की गई कार्रवाई में टीम को यह सफलता हाथ लगी है। उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि नगर थाना और उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक पर विदेशी शराब डाल्टेनगंज से पटना ले जाय जा रहा है। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने रामा बांध के समीप अपनी जाल बिछाए जिसके बाद डाल्टेनगंज की ओर से आ रही एक ट्रक पर ला दे भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 50 से 60 लाख होगी पकड़े गए चालक से पूछताछ की जा रही है और शराब की तस्करी में शामिल अन्य तस्करों को भी जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट