एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार बड़े या छोटे कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है।वहीं दूसरी तरफ लोग सरकार की तमाम गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। औरंगाबाद से ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बार बालाएं ठुमके लगाते नज़र आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गोह प्रखंड के बरमाखुर्द गांव कि है। बताया जा रहा है कि बरमाखुर्द गांव के ही एक डीलर शिवपूजन कुमार ने बार बालाओं की कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान 6 से अधिक बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमका लगाया और हजारों की भीड़ इस अश्लील ठुमके की सराबोर में डुबे रहे। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार की तमाम गाइडलाइनों को ताक पर रखते हुए जमकर धज्जियां उड़ाई।
सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तमाम कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाई गई है तो ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यह कार्यक्रम आखिर कैसे आयोजित की गई और इजाजत कौन दिया। सारा सिस्टम को ताक पर रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित कर ली जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट