NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के 11 प्रखंडों के लिए दसवें चरण के पंचायत चुनाव के आठ चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। शेष दो चरण का चुनाव होना है। वहीं आज पंचायत चुनाव प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं के बीच पैसा बांटते और फिर मछली पार्टी करते का एक ऑडियो वायरल हुआ है। यह ऑडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है।
जिस पर कार्रवाई की गई है। इसी बीच हसपुरा प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए 29 नवंबर को मतदान होना है और मलहारा पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुखिया प्रत्याशी द्वारा की जा रही बात इस ओर इशारा कर रही है कि वह खुद शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है और उसी की सप्लाई से संबंधित बात कर रहा है।
हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता लेकिन स्थानीय लोगों ने ऑडियो को वायरल करते हुए इसे मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार का बताय़ा है। फिलहाल ऑडियो को जिला प्रशासन तक भी भेजा गया है और वह उसके जांच में जुटी हुई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट