NEWSPR डेस्क। बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों में औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडल ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है। यहां के अशोक इंटर स्कूल के छात्र अर्जुन कुमार ने विज्ञान संकाय में 472 अंक लाकर इंटर विज्ञान की परीक्षा में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि उनको 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का रिजल्ट आते ही अर्जुन के परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। जिस किसी ने भी अर्जुन की उपलब्धि को जाना, मिलकर उसे बधाई देना चाह रहे थे.विद्यालय परिवार द्वारा अर्जुन को विद्यालय में बुलाकर उसे सफलता की बधाई दी गयी। मिठाई खिलाकर उसे सम्मानित किया गया तो वहीं उसके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
अर्जुन के पिता लक्ष्मी प्रसाद छोटे-मोटे ठेकेदार हैं जबकि मां मरछी देवी गृहिणी हैं। अर्जुन ने बताया कि वह किसी भी निजी शिक्षण संस्थान का छात्र नहीं रहा है। अशोक इंटर स्कूल के नियमित छात्र रहे अर्जुन ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद उसने यू ट्यूब पर पढ़ाई शुरू की इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी यूट्यूब से ही की और बेहतर सफलता भी हासिल हुई।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट