औरंगाबाद : हारी हुई मुखिया प्रत्याशी ने मतदान कर्मियों पर लगाई हेराफेरी करने के आरोप, जिलाधिकारी को देंगी आवेदन, पुन: मतदान कराने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद रफीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव भले ही समाप्त हो गए हैं।लेकिन अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।ऐसा ही कुछ मामला निकल कर सामने आ रहा है जहां भदुकीकला पंचायत के चित्रसारी गांव निवासी मुखिया उम्मीदवार रही शांति देवी चुनाव हार गई हैं। हारने के बाद शांति देवी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों के द्वारा विपक्षी पार्टी को पैसा देकर मशीन खराब का बहाना बनाकर छेड़छाड़ किया गया है। हमारे मत को दूसरे प्रत्याशी पर डलवाया गया है।इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी औरंगाबाद से मिलकर उन्हें आवेदन दूंगी और अपने पंचायत में पुनः मतदान कराने का आग्रह करूंगी। ग्रामीण योगेंद्र कुमार यादव, राम नारायण पासवान ,ब्रह्मदेव यादव ,रामबली साव, नकुल यादव, अर्जुन यादव ,विनीता देवी, मालती देवी, लालमणि देवी, सुमित्रा देवी ,सरवन साव,वीरेंद्र यादव, सुगना देवी एवं मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि गायक ललित कुमार सुमन के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article