औरंगाबाद में गैंगरेप कर महिला की हत्या, धान के खेत से अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सामुहिक दुष्कर्म कर एक महिला की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।रफीगंज पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में उसका शव गरवा गाँव के पास धान के खेत से बरामद किया है।  मृतका फेसर थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी और जीविका समूह में बतौर सीएम कार्य करती थी।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। मगर अस्पताल में परिजनों तथा ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने  शव को अस्पताल के मेन गेट पर रखकर उसे जाम कर दिया और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशितों को किसी तरह शांत कराया और मामले की सघनता से जांच किये जाने का आश्वासन जब उन्होंने दिया तब जाकर मामला शांत हो सका।

Share This Article