NEWSPR डेस्क। बिहार देश के किसी भी नियम कानून बनाने में इतिहास का अहम भूमिका रहा है. लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इतिहास काफी अहम भूमिका निभा रहा है.
पिछले दिनों मुंगेर में हुई घटना के बाद तेजस्वी और चिराग ने मुंगेर पुलिस की अधिकारी की तुलना ‘जनरल डायर’ से किया था, तो वहीं अब बिहार चुनाव में मुगल बादशाह औरंगजेब की भी इंट्री हो गई है।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तेजस्वी यादव की तुलना मुगल के बादशाह औरंगजेब से करते हुए कहा है जिसकी विरासत से राजनीति में आए उसी का फ़ोटो, पोस्टर से हटवा दिया। इसके बाद बिहार की सियासत सरगर्मी तेज हो गई है।