NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में शादी समारोह से लौटने के दौरान ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो महिला दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही। घटना औरंगाबाद के हाथीखाप गांव के पास की है। घायलों में दो युवकों एवं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा कि खुदवा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी विनय राजवंशी अपनी बेटी आरती की शादी जम्होर के बरौली से कर के रविवार की दोपहर ऑटो से वापस गांव की तरफ आ रहे थे।
इसी वक्त हाथी खाप गांव के पास उनकी ऑटो सामने से आ रहे एक अन्य ऑटो से टकरा गई। जिससे उनकी ऑटो पलट गई। इस हादसे में ऑटो सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर करने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य 4 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट