NEWSPR डेस्क। राजधानी के सड़कों पर ऑटो चालक उतरकर जोरदार हंगामा कर रहे हैं। पटना में डीजल-पेट्रोल से चलने वाली ऑटो पर प्रतिबंध के बाद अब 7 ऑटो यूनियन एक साथ आ चुके हैं। सरकार के इस फैसले से ऑटो चालकों में काफी नाराजगी है। जिसको लेकर वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑटो यूनियन के लोग सीएम आवास को घेरने निकले थे। जिन्हें आर ब्लॉक के पास रोक दिया गया। हंगामा कर रहे चालकों का कहना है कि सरकार जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती तब तक हम सड़को पर डीजल ऑटो को चलाएंगे। अगर रोका जाएगा तो हम फिर आंदोलन करेंगे।
बता दें कि पटना परिवहन ने 31 मार्च को नोटिस जारी कर ये जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से लगभग 250 डीजल बस और 12000 ऑटो नहीं चलेंगे। विभाग बताया कि कि डीजल से चलने वाले बसों, और ऑटो को पहले भी कई मौका सीएनजी किट लगवाने के लिए दे चुके हैं। लेकिन बहुत सारे जो बसे और ऑटो हैं वह अभी तक किट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। डीजल से चलने वाले ऑटो और बसों से राजधानी में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी पटना की 400 के पार चला गया है। जिसको लेकर ये फैसला लिया गया था।