इम्तियाज खान, मुंगेर
मुंगेर: कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिनग के पालन को लेकर वाहनों पर कम पैसेंजर को बैठने और वाजिब भाड़ा लिए जाने के विरोध में किला परिसर स्थित कमपनी गार्डेन में बुधवार को जिला ऑटो चालक यूनियन ने एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष फैसल अहमद रूमी ने की, जबकि संचालन यूनियन सचिव मो इमरान मून ने की।
बैठक कोरोना वाइरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मात्र चार सवारी लेकर चलने और भाड़ा भी पूर्व की भांति लेने के आदेश पर केंद्रीत रही। इन लोगों का कहना था कि यह आदेश न्यायोचित नहीं है। इससे न तो मालिक का भरण पोषण होगा और न ही ड्राइवर का। इनका कहना था कि तीन माह लॉक डाउन रहने के कारण गाड़ी मालिक के साथ ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति बदत्तर हो गई है। कर्ज लेकर गाडी लेने वालो का EMI गिर गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम इस आशय का एक आवेदन गुरूवार को जिलाधिकारी को एक शिष्टमंडल देगा। आदेश में बदलाव नहीं होने पर ऑटो चालक बाध्य होकर अपने अधिकार के लिए आन्दोलन करेंगे।