बिहार में ऑटो से ट्रेवल करने वाले लोगों की बढ़ेगी परेशानी, प्रति स्टॉप दो रुपए महंगा होगा भाड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में ऑटो से ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए जेब खर्च बढ़ाने वाली खबर है। यात्रियों का ऑटो से चलना भी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि ऑटो का किराया बढ़ रहा है। बता दें कि अगले हफ्ते से प्रति स्टॉप दो रुपये ऑटो से सफर महंगा हो जायेगा। जिससे यात्रियों की जेब पर एक्सट्रा भार पड़ेगा। डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे। जिसके प्रभाव सार्वजनिक परिवहन पर पड़ा है।

मंगलवार को बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ एक्टू की चितकोहरा बाजार सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया कि ऑटो का किराया बढ़ा दिया जाएगा। यह बैठक संघ के महासचिव मुर्तजा अली की अध्यक्षता में हुई।  जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उन लोगों ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए उसके अनुरूप ऑटो किराया के दर बढ़ाने की मांग की।

कुछ रोज पहले रूट के हिसाब से ऑटो के चलने की भी बात चल रही थी। जिसके कारण भी ऑटो फेयर  बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी। वहीं अब कुछ ही दूरी चलने पर भी ऑटो को दो रुपए ज्यादा देने होंगे। नेक्सट वीक से यह लागू किय़ा जाएगा।

Share This Article