NEWSPR डेस्क। पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा में अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने फायर सेफ्टी के उद्देश्य से बगहा प्रखंड के चंद्राहा रूपवलिया और टेसरहिया बथवरिया पंचायत में मॉक ड्रिल और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कर्मियों ने आग पर तत्क्षण काबू पाने और आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रधान अग्निक चुनमुन कुमार सिंह ने लोगों को बताया कि गर्मी का मौसम आ रहा है इसमें तेज हवा भी चलेगी। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही अथवा अज्ञानता की वजह से आग लगने की संभावना बनी रहती है। इससे घबराना नहीं है। अगर समय रहते थोड़ी सी सतर्कता बरती जाए तो बहुत बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। मौके पर अग्निशमन कर्मी रणधीर यादव , नमिश कुमार सिंह ,प्रकाश कुमार ,सुधीर कुमार ,राजकिशोर साह द्वारा मॉक ड्रिल के तहत कृत्रिम अगलगी की घटना कर गीले कपड़ा ,बाल्टी आदि के माध्यम से आग बुझाकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी उत्सुकता पूर्वक खुद सिलिंडर में आग जलाकर फिर उसे अपने हाथों से बुझाकर यह हुनर प्राप्त किया। मौके पर स्थानीय मुखिया पति नंदलाल साह ,सुदर्शन चौधरी ,मनोज पटेल ,सर्वजीत पटेल,विनोद यादव,विनय मिश्र समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट