सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान,NCC कैडेटों ने गुलाब देकर कराया गलतियों का एहसास, परिवहन नियमों का पालन करने का किया अनुरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।औरंगाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 13 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने शहर के रमेश चौक पर वाहन चालकों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें परिवहन नियमों का पालन करने की जानकारी दी। कैडेटों ने बिना हेलमेट के बाइक चालक और बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें गुलाब दिया और उनकी गलतियों का एहसास कराया। फिर उनसे नियमों के पालन करने का अनुरोध किया।

इस दौरान अधिकतर चालकों ने अपनी गलती का एहसास किया और आगे से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और सीट बेल्ट लगाकर चार चक्का वाहन चलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।इसके अलावे कैडेटों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क का उपयोग करने के प्रति भी जागरूक किया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article