NEWS PR डेस्क: भागलपुर जिले में बाल विवाह की कुप्रथा को जड़ से खत्म करने और आम लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ निकाला गया। इस रथ को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय परिसर से जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक बेबी रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों को बाल विवाह से जुड़े कानून, इसके गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के साथ-साथ कानूनी सजा और प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करना और बाल विवाह रोकने में लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान बाल विवाह के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और बाल विवाह के खिलाफ अपनी सहमति दर्ज करा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में सहयोग करें। यदि कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग या चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। प्रशासन का मानना है कि समाज की जागरूकता और सहयोग से ही बाल विवाह मुक्त जिला और देश का सपना साकार किया जा सकता है।