भागलपुर: एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान के तहत दिया संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में 23 बिहार बटालियन एनसीसी ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली है। बता दें छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत ये रैली निकाली गई है। इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत सैंडिस कंपाउंड की सफाई करते हुए लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरूक किया।

इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तिलकामांझी से कचहरी चौक तक रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया कि बेटी बेटे में समानता की भावना रखेंl वहीं कार्यक्रम में आईटीआई बरारी, मारवाड़ी कॉलेज, बी एन कॉलेज,  सबौर कॉलेज के 23 बिहार बटालियन के सैकड़ो कैडेट्स शामिल थेl

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्नल राजवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील रावत, सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, एएनओ मेजर विनय कुमार, सूबेदार सन बहादुर  के अलावे दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों नेशनल कैडेट कोर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article