उदयन हॉस्पिटल के ICU में भर्ती अयांश, देर रात फीवर और ब्रेथलेसनेस के बाद मां लेकर पहुंची अस्पताल, डॉक्टरों की टीम कर रही जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। काफी समय से एसएमए बीमारी से पीड़ित अयांश की हालत अचानक से बिगड़ने की खबरे आई हैं। मंगलवार रात तेज बुखार और सांस में तकलीफ की परेशानी के बाद अयांश को पटना के उदयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका ऑक्सीजन लेवल 80 पर पहुंचने से चिंता बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक फिलहाल में अयांश को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं उदयन में डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के पाठक अयांश का इलाज कर रहे। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, रात में मां नेहा सिंह ने अयांश को एडमिट करवाया था।

उसे फीवर और ब्रेथलेसनेस की बड़ी समस्या है और रात को भी इसी शिकायत के साथ अयांश अस्पताल में भर्ती हुआ था। हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान उसका ऑक्सीजन लेवल 80 के आस पास था। वहीं अब तक कोरोना से लेकर हर तरह की जांच के लिए अयांश का सैंपल भेजा गया है। पहले अयांश का फीवर और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों की पूरी टीम लगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि अयांश को वायरल अटैक है या फिर किसी और समस्या के कारण उसकी हालत बिगड़ी है।

Share This Article