भगवान राम के रंग में अयोध्या, दो साल बाद रामजन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम, यहां देख सकते हैं लाइव टेलिकास्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पूरी अयोध्या राम भक्ती में डूबी हुई है। सभी राम के रंग में रंगे हुए हैं। दोसाल बाद अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव को धूम-धाम से मनाया जा रहा है। दोपहर ठीक 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला और दशरथ महल सहित अयोध्या के दस हजार मंदिरों में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 20 लाख श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही जो लोग मंदिर नहीं पहुंच पाएंगे। वो घर बैठे ही रामलला के दर्शन लाइव प्रसारण के जरिए देख सकते हैं।

पहली बार रामजन्‍मभूमि परिसर में स्‍थापित भगवान राम लला मंदिर में भी जन्‍मोत्‍सव पूरी भव्‍यता के साथ आयोजित करने की तैयारी चल रही है। 2020 और 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अयोध्या में रामनवमी त्यौहार उल्लास से नहीं मनाया गया था। अयोध्या से पहली बार इस वर्ष राम नवमी पर जन्मोत्सव का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी भारती और डीडी उत्तर प्रदेश पर होगा। आज 11:30 से 12:30 तक लाइव देखा जा सकेगा। साथ ही यूट्यूब पर भी लाइव रहेगा।

रामलला के जन्मोत्सव को बेहद खास और भव्य बनाने की तैयारी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी जुटा हुआ है। रामलला के जन्मोत्सव पर भक्तों को प्रसाद तो दिया ही जाएगा इसके साथ ही अगले दिन दशमी को घर ले जाने के लिए प्रसाद बांटा जाएगा। जिसके लिए भारी मात्रा में प्रसाद और पंजीरी तैयार करवाई जा रही हैं।

वहीं रामनवमी पर रामलला के सामने 11 फुट लंबी और 6 इंच मोटी अगरबत्ती जलाई जाएगी। जो तीन से चार दिनों तक अनवरत जलती रहेगी। इस अगरबत्ती को सोमनाथ से अयोध्‍या पहुंचे राम बिपुल भाई ने राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट को सौंपा है। विपुल भाई का कहना है कि उन्होंने रामलला के लिए यह अगरबत्ती दो माह के कठिन परिश्रम से तैयार की है। इसकी महक काफी दूर तक पहुंचेगी।

Share This Article