मुंगेर सदर अस्पताल में मरीजों का बन रहा आयुष्मान कार्ड, इलाज कराने में हो रही सुविधा, अभी तक 200 मरीजों को मिला लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मुंगेर के सदर अस्पताल में मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है दरअसल, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनने वाले आयुष्मान कार्ड जिससे कोई भी परिवार प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त में अपना और अपने परिवार का इलाज करवा सकता है। इसी क्रम में सद अस्पताल प्रबंधन गति प्रदान करते हुए आरोग्य मित्र के जरिए अस्पताल में भर्ती वैसे मरीज जो गोल्डन कार्ड बनाने के सारे शर्तो को पूरा करते हैं उसका ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। उसके इलाज में होने वाले हर बाहरी खर्च को कार्ड के जरिए पूरा किया जाता है। कहीं बाहर इलाज करवाने की स्थिति में मरीजों को 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करता है।

सदर अस्पताल में तैनात आरोग्य मित्र राबिया प्रत्येक दिन अस्पताल के हर वार्ड में जाकर वहां एडमिट लोगों से पूछ कर और उनका नाम आयुष्मान कार्ड बनने वाले लिस्ट में सर्च कर ऑन द स्पॉट कार्ड बनवा देती है । आरोग्य मित्र राबिया ने बताया की कई मरीज एसे है जो कार्ड बनवाने के सारे शर्तों को तो पूरा करते है लेकिन उन्हें आयुष्मान कार्ड क्या होता है ये पता नहीं होता है । उन लोगों को इसकी जानकारी भी वो देती है की कैसे वे भारत के किसी भी कोने में पना 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज प्रत्येक साल करवा सकते हैं । साथ ही बताया की अब तक अस्पताल में भर्ती 200 से ज्यादा मरीजों का वह आयुष्मान कार्ड ऑन द स्पॉट बना चुकी है

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

 

Share This Article