बिहार में का बा – बिहार में नेपाली शराब की खुलेआम तस्करी बा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। मधुबनी जिलों में इन दिनों नेपाली शराब की तस्करी भारत में काफी जोरों से चल रही है। इंडो नेपाल की बॉर्डर खुले होने के कारण शराब ही नही बल्कि दाल दलहन से लेकर नमक तक की तस्करी होती है। आइये ले चलते हैं आपको इंडो नेपाल बॉर्डर की ओर जहां शराब की तस्करी प्रतिदिन हो रही है।

ऐसा वाक्या तब देखने को मिला जब एक युवक ने नेपाल के तरफ से अपने सिर पर बोरे में पैक शराब को लेकर भारत आ रहा था। हरलाखी प्रखंड के हर गाँव में नेपाली शराब की होम डिलीवरी होती है। इसके लिये शासन प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई है। जबकि बॉर्डर पर एसएसबी के जवान भी तैनात किया गया है।

फिर भी कैसे शराब की खुलेआम तस्करी किया जा रहा है। ऐसे में लोकल प्रशासन और एसएसबी के ऊपर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि शराब की तस्करी करने वाले लोगों को कानून की किसी भी प्रकार की कोई खौफ नही है। इसलिए खुलेआम तस्करी कर रहा है.

और तो और जब NEWSPR के रिपोर्टर विक्रांत ने शराब तस्कर से बात करने की कोशिशें की तो उसने बताया कि क्यों बॉर्डर को बदनाम कर रहे हैं। जरा देखिये इस तस्वीर को भारत नेपाल के बॉर्डर पर अवस्थित यह नदी से कैसे पार होकर शराब लेके आ रहा है ।

Share This Article