बाढ़ में छठ के दूसरे दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, स्नान के बाद करेंगे आज खरना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के दूसरे दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद श्रद्धालु पीतल की कलसी में गंगाजल लेकर अपने अपने घरों की ओर रवाना हुए।

देर शाम भगवान भास्कर की पूजा छठ व्रतियों द्वारा की जाएगी जिसके बाद खरना प्रसाद का वितरण किया जाएगा। अलखनाथ घाट और पोस्ट ऑफिस घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घाटों पर सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है।

नगर परिषद द्वारा कई घाटों की बैरिकेडिंग कराई गई है। घाटों के संपर्क पथ की मरम्मत भी की गई है ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी नहीं हो।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article