बाढ़ पुलिस ने दूध कारोबारी मंटून यादव की हत्या का किया खुलासा, आपसी रंजिश के कारण हत्या, मामले में 4 लोग गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ के भदौर में 8 अक्टूबर की शाम को दूध कारोबारी मंटून यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले का खुलासा करते हुए अलग-अलग ठिकानों से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा और हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद हुई है।

बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दूध के कारोबार में आपसी वैमनस्यता के कारण साजिश रची गई। जिसके तहत दूध कारोबारी की हत्या कुर्मीचक मोड़ के पास अपराधियों ने की थी। इस मामले में गठित विशेष टीम ने घोसवरी के प्रह्लाद पुर निवासी बिट्टू कुमार, चकसमया निवासी मनीष कुमार, विक्रम कुमार तथा खगड़िया के मानसी निवासी सुमित कुमार को पकड़ा है।

मामले में सभी से पूछताछ की गई है जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना को लेकर भदौर थाने में प्रहलादपुर निवासी मंटून यादव की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया था। बदमाशों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article