बाप रे बाप, ये कैसा खेल, 5 लाख है तो थाना सेट, शराब तस्कर और दलाल के बीच हुई डील की ऑडियो हुआ वायरल, सेंट्रल रेंज के आईजी ने दिए जांच के आदेश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। ‘सईया भईल कोतवाल तो डर काहे का’ ये तो कहावत आपने सुनी होगी लेकिन अब देखने को मिल रही है. आपको पूरा वाक्या बताते हैं. बिना वर्दी का यह शख्स जिसका रुतवा किसी पुलिस वाले से कम नही है. जिसकी उम्र महज 30 से 32 साल है लेकिन कदमकुआं इलाके में इसकी तूती बोलती है. अब आपको पूरा माजरा बताते है.

ये तस्वीर सूरज मिश्रा की है और अपने आप को उस इलाके का पावर फूल आदमी बताता है लोगो को डराता है सूरज मिश्रा जो कदम कुआं इलाके का रहने वाला है इसकी इतनी तूती बोलती है की हर थाने में काम को चुटकी बजाते ही मैनेज करने का दावा करता है. और उसकी बात किसी ने नही मानी तो केस में फसाने की धमकी तक दे डालता है. थाने में किसी तरह का विवाद हो जाए आपके ऊपर केस करवाना हो आप को फंसवाना हो तो पैसे दीजिये सूरज मिश्रा आपके हर काम को करवा देगा वो भी चुटकी बजाते ही.

सब खेल के पीछे कही न कही पुलिसवाले का भी साथ है ये ऑडियो और पुलिसवाले की तस्वीर से समझा जा सकता है ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि जिस तरह से थाने में सूरज मिश्रा का आना जाना उठना बैठना पुलिसवाले के साथ घूमना है थाना प्रभारी के जिप्सी पर बैठता है सब इस बात की गवाही दे रही है. आप अगर सूरज मिश्रा के फेसबुक प्रोफाइल पर नजर डालियेगा तो देखने को मिलेगा कैसे पुलिसवाले के साथ फोटो खिंचा कर माहौल टाइट कर लिया है.

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सूरज मिश्रा का बताया जा रहा है. और शराब तस्कर से बातचीत में साफ है कि सूरज मिश्रा सफारी गाड़ी, माल छुड़ाने और उसके साथ दो आदमी को छुड़ाने के नाम पर 5 लाख का डिमांड कर रहा है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद कदमकुआं थाना सवालों के घेरे में है? और इस मामले की जानकारी जैसे ही आईजी संजय कुमार को हुई इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है.

हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे लोगो के वजह से और कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और शराब तस्करों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. अब सवाल यह उठता है की ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है. कहीं इस मामले को भी लिपा पोती ना हो जाये।

Share This Article