NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आज से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। इसको लेकर श्रद्धालुओँ में उत्साह है। रविवार की शाम सरकार की गाइडलाइन में पाबंदी हटने की घोषणा के बाद सभी मंदिरों में साफ-सफाई शुरू हो गई थी। मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर को भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि इस मंदिर को उतर बिहार का देवघर कहा जाता है। मंदिर के महंत ने सरकार के आदेश का स्वागत किया है।
महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बाबा के मंदिर को खोला गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन को पालन कर ही मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।
रिपोर्ट-रूपेश कुमार, मुजफ्फरपुर