बबलू दुबे का हत्यारा 50 हजार का इनामी बदमाश राजतिलक ऊर्फ सुमित चढ़ा पुलिस के हत्थे

Sanjeev Shrivastava

अमित रंजन

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिले के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित जहींगरा गांव के चिमनी भट्टा में, अपराध की योजना बनाते 50 हजार के इनामी बदमाश राजतिलक ऊर्फ सुमित कुमार और उसके साथ ही पीपरा के जहींगरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामकुमार तिवारी उनके पुत्र आशुतोष तिवारी, पकडी़दायाल थाना क्षेत्र के थरबैटिया निवासी छोटू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

दरअसल मोतिहारी जिले के आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि, पीपरा थाना क्षेत्र स्थित जहींगरा गांव के चिमनी भट्टा में कुछ अपराधियों द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद एसपी और एसडीपीओ चकिया ने अलग टीम का नेतृत्व करते हुए जहींगरा चिमनी भट्टा का घेरावकर 50हजार के इनामी बदशाम सहीत कई अपराधियों को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टटा, 11 जिंदा कारतूस और 1KG  चरस का पैकेट बरामद किया है।

वहीं इस घटनी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने पत्रकारों को बताया कि राजतिलक बेतिया न्यायालय परिसर में शातिर बब्लू दुबे कि गोली मार हत्या, पिपरा के मुखिया पति और उनके पुत्र की हत्या, घोडा़सहन मे डबल मर्डर के अलावे शातिर कुणाल सिंह को कारागार से भगाने जैसे कई  मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजतिलक पर जिले के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था।

Share This Article