नरकटियागंजः राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक सह भूतपूर्व एडीजी सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के अजय प्रकाश पाठक नरकटियागंज में निशुल्क सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग का उदघाटन किया।
बता दें कि नरकटियागंज में बाबू धाम ट्रस्ट में लोगों के बीच मास्क बांटा गया और थर्मल स्कैनिंग की गई। राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे व अजय पाठक ने खुद लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर नगर को सेनेटाइज करने की शुभारम्भ की। इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रीना देवी, राजद जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी, ऐजाज अंसारी शामिल रहे। यह सेनेटाइजेशन कार्यक्रम अनवरत पूरे जिले में चलेगा।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का उद्देश्य चंपारण को सेनेटाइजेशन के द्वारा कोरोना मुक्त करने की है। ट्रस्ट ने ठाना है कोरोना को भगाना है। ट्रस्ट की कोरोना फाइटर्स ग्रुप तब तक चंपारण में सेनेटाइजेशन करेगी जब तक चंपारण के पूरे प्रखंडों और शहरों में सेनेटाइजेशन नहीं हो जाए।