NEWSPR डेस्क। सोमवार को वाराणसी की अदालत हर हर महादेव के नारे से गूंज गई। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा हो चुका है। वहां भगवान शिव के 12 फीट 8 इंच शिवलिंह मिलने का दावा किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। इसे लेकर सियासत भी गरमा गई है। इसके चर्चे बिहार में भी हैं।
शिवलिंग को लेकर बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर उर्फ बचोल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है। ज्ञानवापी का अर्थ होता है ज्ञान का कुआं, ओवैसी साहब सुपर जिन्ना न बनें। विश्वास नाथ मंदिर में वह मंदिर था और रहेगा। देश में 30 हजार ऐसे मंदिर हैं, जिसे सौंपना पड़ेगा। काशी विश्वनाथ की झांकी है।
अभी 30 हजार मंदिर बाकी है। उन्होंने कहा कि भारत के अतीत में जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। अगर भाईचारा की बात करते हैं तो औवेसी जितने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए गए हैं। उसे हिंदू समाज को सौंप दें। ओवैसी साहब कहते हैं कि अब हम दूसरा मस्जिद नहीं खोना चाहते। तो हम भी सभी मंदिर को प्राप्त करना चाहते हैं। चाहे वह काशी हो मथुरा हो या अन्य मंदिर हो। हम सब पाकर रहेंगे।