NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू साहब सहित 4 लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो एएसआई भी शामिल है। नीतीश कुमार के नुमाइंदे ही शराबबंदी कानून की लुटिया डुबो रहे हैं। जिस उत्पाद विभाग के कंधों पर सरकार ने शराब के निर्माण, बिक्री तथा इसके सेवन पर प्रतिबंध लगाने का जिम्मा दे रखा है वही शराब की तस्करी कर रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जब डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सदर एसडीओ विजयंत तथा एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने छापेमारी कर शराब के साथ उत्पाद विभाग के 4 कर्मियों को धर दबोचा। गिरफ्तार लोगों में उत्पाद विभाग का बड़ा बाबू भूपेंद्र चौधरी तथा 2 एसआई अजय कुमार, विनोद प्रसाद, एक सिपाही सर्वजीत शामिल है। नगर थाना क्षेत्र के नागा बिगहा स्थित इनके किराये के आवास पर छापामारी की गई। जिसमें 13 बोतल शराब के साथ इन्हें पकड़ा गया है।
फिलहाल नगर थाने में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटी है। दरअसल, मामले में पुलिस की जहां एक ओर नाक काट रही है वहीं दूसरी ओर शराबबंदी को लेकर इनकी नाकामी उभर कर लोगों के सामने भी आ गयी है। ऐसे में गुस्साए नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने कवरेज के लिये वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से ही उलझ पड़े। मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की तथा बदसलूकी करते दिखे। थाना अध्यक्ष द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी तथा धक्का-मुक्की से पूरे मीडिया कर्मियों में आक्रोश है और एसपी कांन्ते मिश्रा से थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट