इतने की रिश्वत ले रहे थे बड़ा बाबू, चढ गये पुलिस के हत्थे, जानिये कहां का है मामला

Sanjeev Shrivastava


अजय कुमार सिंह, कैमूर

कैमूर: जिले के सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अनिल कुमार को गुरुवार को पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बड़ा बाबू एरियर भुगतान के नाम पर आदेश्पाल से रिश्वत ले रहे थे। सदर अस्पताल के आदेशपाल के पहल पर पुलिस इस कार्रवाई को किया।

प्राप्त खबर के अनुसार आदेशपाल ने बताया कि एरियर भुगतान के नाम पर बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे। मेरा 10433 रुपये का एरियर बना था, जिसमें 4000 रुपये रिश्वत घूस मांग रहे थे। वही एक और कर्मी है, उनका एक लाख रुपया एरियर बना था जिसमें 25000 रुपये की मांग किए थे। साढे 14000 रुपए पहले ले लिए थे और पैसे की मांग कर रहे थे। इसलिए पहले मैंने उनके बात को रिकॉर्ड किया और एसपी से सारी बात बताइए और उनका रिकॉर्डिंग भी सुनाया। इसके आधार पर पुलिस ने इनको पकड़ा है।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया सदर अस्पताल के आदेशपाल द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी कि सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अनिल कुमार एरियर भुगतान के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं, जिसमें एक टीम बनाकर जब छापेमारी किया गया इनको रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आदेशपाल के साथ-साथ डॉक्टर लोगों से भी टीए निकालने के नाम पर रिश्वत लेते आ रहे हैं। कई कर्मियों से रिश्वत लेने की बात सामने आई है। पुलिस सारे मामले का जांच कर रही है कि यह कितने सालों से रिश्वतखोरी कर रहे हैं। इनको जेल भेजा जा रहा है।

Share This Article