NEWSPR डेस्क। बगहा में अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को निर्देशि दिया कि उनके क्षेत्रों में सभी नावों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत कुल 30 नाव निबंधित हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जो नावे निबंधित नहीं हैं। उनको निबंधन करा लिया जाए। अनिबंधित नाव के परिचालन पर पकड़े जाने पर नाविक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा की गंडक नदी में बिना निबंधित नावों के परिचालन किए जाने का समाचार लगातार मिल रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को हुई सप्ताहिक बैठक में सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों की क्लास लगाई हैं।उन्होंने बताया की बगहा दो प्रखण्ड के सभी सरकारी भूमि पर किये हुए अतिक्रमणियों से भूमि मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीओ ने सभी राजस्व कर्मियों को लंबित दाखिल खारिज,परिमार्जन,एलपीसी आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से निष्पादन करने का निर्देशि दिया। मौके पर नवागत राजस्व अधिकारी दीपक कुमार, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश “प्रकाश”,राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट