राकेश सोनी, बगहा
बगहा: गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी का पानी निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है। बाल्मीकिनगर के झंडवा टोला स्थित एसएसबी कैंप में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण एसएसबी जवानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। छोटी नाव के सहारे एसएसबी के जवान कैंप में आ जा रहे हैं।
वही चकदहवा, कांटी टोला एवं आसपास के निचले इलाकों में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया हैं। गंडक नदी के जलस्तर में उफान के बाद पिपरासी, मधुबनी और भितहा के दर्जन भर गांव में भी पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी के निचले इलाकों से निकलकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का अनुरोध किया है। हालांकि बारिश थमने के बाद गंडक नदी का जलस्तर भी धीरे धीरे कम होने लगा है। जिससे जल्द ही पानी निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है।