बगहा में अजगर और किंग कोबरा के बीच भिड़ंत, देखते ही देखते अजगर को निगल गया किंग कोबरा

Patna Desk

अजगर बना किंग कोबरा का शिकार: अजगर शिकार करने के लिये जाना जाता है। वो अक्सर छोटे-छोटे जानवरों का शिकार करता है। अजगर के शिकार करने के कई किस्से आपने सुना होगा, लेकिन अब जरा सोचिये अगर अजगर खुद ही किसी का शिकार हो जाये। ये सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगता है, पर ये सच्चाई है। घटना बगहा जिले की है। वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के बिसहा गांव, यहां अजगर खुद एक किंग कोबरा का शिकार हो गया है।

VTR से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे खतरनाक जानवर: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के रिहायशी इलाकों में इन दिनों सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में यहां एक आश्चर्यजनक घटना घटी। बिसहा गांव में समाजसेवी कौलेश्वर शर्मा के घर के निकट एक विशालकाय किंग कोबरा वीटीआर से भटक कर पहुंचा। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग उस समय स्तब्ध तब हो गये, जब उन्होंने उस किंग कोबरा को एक अजगर को निगलते देखा। आमतौर पर इस तरह की घटना बहुत कम ही देखने या फिर सुनने को मिलता है। फील्ड बायोलॉजिस्ट ने बताया- फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा ने बताया कि कुछ प्रजाति के सांप ऐसे प्रवृत्ति के होते हैं, जो सांपों को भी अपना आहार बना लेते हैं। जिसमें किंग कोबरा भी शामिल है, वे अपना भूख मिटाने के लिए ऐसा करते हैं।

घंटों की मशक्कत के बाद किंग कोबरा का हुआ रेस्क्यू : अजगर को निगलते किंग कोबरा को देख लोग दहशत में थे। तभी आनन-फानन में इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गई। इस बाबत रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि सूचना प्राप्त होते हीं स्नेक कैचर और वन कर्मियों की टीम को मुद्रिका यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर भेजा गया। जहां घंटों मशक्कत के बाद किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जटाशंकर वन परिसर में सुरक्षित छोड़ दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम किंग कोबरा प्रजाति के सांप देते हैं। हालांकि ऐसी घटना कभी कभार ही देखने को मिलता है। आगे उन्होंने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है।

Share This Article