बगहा के बगही सखुआनी पंचायत में चुनाव को लेकर प्रत्याशी आमने सामने, पंचायत विकास को लेकर जनता की राय है कुछ ऐसी

Patna Desk

डेस्क। रामनगर प्रखंड के बगही सखुआनी पंचायतो में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रिया दी है। यहां एक बुजुर्ग का कहना है कि पिछले पांच वर्ष से अधिक हो गए ना सड़क निर्माण हुआ, न नाली का निर्माण हुआ। यही इनकी मुख्य समस्या है।

वहीं पंचायत के भावी मुखिया ने बताया कि इस पंचायत में किसी भी कार्य का लाभ जनता को नहीं मिला है लेकिन आज भी इस पंचायत की बड़ी आबादी इज्जत घर के लाभ से वंचित है। यहां की जनता भी बदलाव की बात करती है। वर्तमान मुखिया का कहना है कि पांच वर्ष जो काम किये हैं वह जनता सब जानती है।

वर्तमान मुखिया का कहना है कि मेरे विकास से जनता खुश हैं। वहीं भावी मुखिया का कहना है कि जनता हमको जीताती है तो राशन कार्ड, बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जैसी सरकार की योजनाओं का लाभ  दिलाएंगे।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article