खौफ के साये में बाहुबली शहाबुद्दीन का परिवार, पत्नी हिना रोते हुए बोली- निर्दोष है मेरा बेटा ओसामा, न्याय नहीं मिला तो सीवान छोड़ देंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रईस खान पर हमले में ओसामा समेत 8 लोगों के नामजद केस दर्ज होने पर सिवान राजद नेत्री हेना शहाब ने अपनी आंचल फैलाते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष हैं। उसे ना फंसाएं। इसी क्रम में हिना शहाब ने रोते हुए कहा कि वो एक घायल महिला है। उसने अपने पति पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का 18 सालों तक जेल से बाहर आने का इंतजार किया। लेकिन जेल से बाहर उनका शव आया और अब उनके बेटे को फंसाया जा रहा हैं।

मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब अपने पत्नी के साथ शब-ए-बरात के दौरान अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के कब्र पर फातिहा पढ़ने के गए थे। तब से वह दिल्ली में हैं। बेटे का नाम जबरदस्ती सियासी वजहों से घसीटे जाने से बेहद ही दुखी और खफा राजद नेत्री हिना शहाब ने लोगों के बीच कहा कि मैंने अपने शौहर को अपनी आंखों के सामने खो दिया।

अब इकलौते बेटे को सियासी वजहों से जानबूझकर फंसाने की साजिश की जा रही है। आखिर हमारे परिवार के खिलाफ क्यों इस तरह की साजिश रची जा रही है। अगर सरकार हमारी न्याय नहीं चाहती है तो हम लोग अपना घर परिवार और सीवान छोड़कर चले जाएंगे।

ओसामा को हल्की भी तकलीफ हुई तो उन्हें काफी दुख होगा। इस दौरान हेना शहाब भावुक होकर रोने लगी। ज्ञात हो कि एमएलसी चुनाव के दिन निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग हुई थी जिसमें सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत 8 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

सीवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट

Share This Article