नालंदा में बजरंग दल ने निकाला आक्रोश मार्च, कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का विरोध, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की चाकू से गोद कर की गई नृशंस हत्या को लेकर पूरे भारत में उबाल है। इस हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर निकलने लगे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ऐसे जघन्य अपराध से भारत की नींव कमजोर होती है। भारत की नींव को कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा।

बुधवार को हत्या के विरोध में शहर के श्रम कल्याण केन्द्र के मैंदान से बजरंग दल के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक गौरव कुमार ने हत्या की कड़ी निंदा की। गौरव कुमार ने कहा कि यदि दस दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बजरंग दल बड़े आंदोलन को बाध्य होगा। बजरंगीओं ने कहा कि जिस तरह से हर्षा हिंदू की हत्या की गई है। वह कभी भी बर्दाश्त के लायक नहीं है। अगर राज्य सरकार और कर्नाटक की सरकार इस पर कोई ठोस अमल नहीं करती है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर के राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार  20 फरवरी  को बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article