NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के सड़कों पर 1 अप्रैल से लगभग 250 डीजल बस और 12000 ऑटो नहीं दिखेंगे। पटना परिवहन विभाग के जारी करते हुए कहा है कि डीजल से चलने वाले बसों, और ऑटो को पहले भी कई मौका सीएनजी किट लगवाने के लिए दे चुके हैं। लेकिन बहुत सारे जो बसे और ऑटो हैं वह अभी तक किट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। डीजल से चलने वाले ऑटो और बसों से राजधानी में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी पटना की 400 के पार चला गया है।
राजधानी में 1 अप्रैल से ऑटो के बंद होने पर ऑटो चालक काफी आक्रोशित है। साफ तौर पर ऑटो चालकों का कहना है यदि सरकार ऑटो को बंद कर देती है तो हम लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले से बेरोजगारी है और भी लोग बेरोजगार हो जाएंगे जिससे अपराध बढ़ेगा। यदि सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो व्यापक रूप से आंदोलन करेंगे।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट