बिहार: बैंक अधिकारियों की दबंगई, लोन रिकवरी नहीं होने पर पीड़ित को घर से निकाला बाहर, घर का सामान फेंककर किया सील, हाईकोर्ट का भी नहीं माना आदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां लोन चुकता नहीं करने के चलते एक व्यक्ति के घर को सील कर दिया गया। मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर काली स्थान का है। जहां के रहने वाले स्वर्गीय शिव चंद्र प्रसाद के घर शनिवार को सेंट्रल बैंक बड़ी बाजार शाखा के अधिकारी एवं पुलिस बल ने लोन चुकता नहीं करने के एवज में घर को सील कर दिया। इसके साथ ही घर में रखा सारा सामान को घर के बाहर निकाल कर फेंक दिया गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बैंक अधिकारियों को हाई कोर्ट के द्वारा लगाया गया इसके कागज को भी दिखाने का प्रयास किया मगर बैंक अधिकारी कुछ भी नहीं माने और घर को खाली कराकर सील कर दिया।

जानकारी देते हुए शिव चंद्र प्रसाद की पत्नी 50 वर्षीय प्रेमा देवी एवं पुत्र अविनाश कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2006 में घर की मरम्मत के लिए बड़ी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से 2 लाख 76 हजार रुपया लोन लिया गया था। लगभग 5 साल तक लोन चुकता नहीं किए जाने के कारण यह राशि बढ़कर लगभग 10 लाख हो गया। इसी बीच बैंक अधिकारियों के द्वारा पीड़ित को बिना सूचना दिए हैं मकान किसी दूसरे के नाम गुपचुप तरीके से नीलाम कर दिया। साल 2013  में बैंक अधिकारी घर खाली कराने गए थे। मगर घर वालों के द्वारा यह मामला कोर्ट में रहने बात कहीं गयी जिसे सुनकर बैंक अधिकारी वापस घूम गए। फिर बैंक के अधिकारी वर्ष 2017 एवं 2018 में घर खाली कराने गए मगर पीड़ित परिवार के द्वारा हाईकोर्ट का स्टे कागज जब दिखाया गया तो फिर बैंक अधिकारी वापस हो गए।

वहीं 4 साल बाद आज शनिवार को बैंक अधिकारी पुलिस बल के साथ दोपहर लगभग 1 वजे अचानक पहुंचे और घर मे सोए स्वर्गीय शिव चंद्र प्रसाद के पत्नी प्रेमा देवी, पुत्र अविनाश कुमार एवं नतनी अदिति कुमारी को घर से जबरन बाहर निकाला गया। जिसके बाद नहीं निकलने पर बैंक अधिकारियों के द्वारा मारपीट की गई और जबरन परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया गया और घर में रखा सारा सामान को सड़क पर फिर दी गई। घर के सभी कमरा एवं मुख्य दरवाजे को सील कर दिया गया। वहीं पीड़ित देवी ने बताया कि बिना जानकारी दिए ही मेरे मकान को पुरानीगंज स्थित शास्त्री नगर निवासी रजनीकांत मिश्रा के नाम से यह मकान को नीलाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकाल दिए जाने के बाद अब हम लोगों को सड़क पर रहने के अलावा और कोई उपाय नहीं है। इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई मगर फोन नहीं लगने के कारण बैंक अधिकारी का पक्ष नहीं लिया गया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article